प्रेस नोट
भारतीय किसान संघ कार्यालय श्रीडूंगरगढ़ में आज भारतीय किसान संघ की तहसील बैठक संपन्न हुई जिसमें ग्राम पंचायत प्रभारियों की नियुक्ति की गई विद्युत आयाम प्रमुख एवं तहसील प्रभारी तोलाराम जाखड़ ने बजरंग सिंह तंवर को ग्राम पंचायत लखासर बेनीसर एवं बिंझासर का प्रभारी नियुक्त किया व धन्ने सिंह को ग्राम पंचायत पूनरासर जोधासर गुंसाईसर एवं डेलवा का प्रभारी नियुक्त किया व पुरखाराम धतरवाल को ग्राम पंचायत जालबसर उदरासर सुरजनसर एवं आडसर का प्रभारी नियुक्त किया व भैराराम जाखड़ को ग्राम पंचायत धर्मास बाडेला धनेरू रीड़ी एवं बाना का प्रभारी नियुक्त किया व अजीत सिंह को ग्राम पंचायत इन्दपालसर सांखलान इन्द गुसाईंसर मिंगसरिया एवं पुन्दलसर का प्रभारी नियुक्त किया गया और 17 तारीख से होने वाली भारतीय किसान संघ द्वारा की जाने वाली किसान चोपाल के बारे में चर्चा की गई व अपना संस्थान के द्वारा 23 तारीख रात को श्रीडूंगरगढ़ मे पर्यावरण यात्रा पहुचेगी इस यात्रा का लक्ष्य बीकानेर जिले मे 2 लाख 1 हजार पेड लगाने का लक्ष्य रखा गया है इसके तहत 24 तारीख को सुबह रिडी, धनेरू, श्रीडूंगरगढ़ शहर, दुलचासर मे पोधारोपण कार्यक्रम करते हुए यात्रा रात्रि को नापासर पहुचेगी इस कार्यक्रम का श्रीडूंगरगढ़ खंड अद्यक्ष हरिराम जाखड़ हिरावतान उपाध्यक्ष नन्दलाल नाई दुलचासर एवं सहमंत्री अजीत सिंह हिरावतान को नियुक्त किया गया।
