तोलाराम जाखड़

🔸 जीवन 🔸

नाम: तोलाराम जाखड़

पिता का नाम: श्री कुम्भाराम जाखड़

माता का नाम : श्रीमती जड़ाव देवी

जन्म तिथि : 04 सितम्बर 1973

शिक्षा : बी.ए.

निवास स्थान : हिरावतान

ग्राम पंचायत : इन्दपालसर बास, सांखलान

विधानसभा : श्रीडूंगरगढ़

जिला : बीकानेर (राजस्थान )

सम्पर्क : 8890015999, 8144444441

व्यवसाय : ज्वैलरी, इलेक्ट्रोनिक्स, किराणा थोक व खुदरा विक्रेता ।

निष्ठा : राष्ट्रनिष्ठा

🔸 परिवार 🔸

सयुंक्त 5 भाई व 3 बहिन

डॉ. शंकरलाल जाखड़, [PBM आचार्य तुलसी रीजनल कैंसर ट्रीटमेंट सेन्टर (Sen. Dr) ]

गोपालराम जाखड़, [ किसान ]

गिरधारीलाल जाखड़, [ किराणा मर्चेंट – विकास Ent.]

रेवंतराम जाखड़, [ संचालक T.N Jewellers ]

🔸 राजनैतिक उतरदायित्व 🔸

भारतीय किसान संघ, विधुत आयाम प्रमुख, जिला बीकानेर

पूर्व बैंकिंग प्रकोष्ठ, जिलाध्यक्ष, बीकानेर

पूर्व भाजपा किसान मोर्चा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य

पूर्व सदस्य, राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी, बीकानेर

पूर्व प्रभारी किसान मोर्चा, जिला जोधपुर देहात

🔸 पारिवारिक व सामाजिक पृष्ठभूमि 🔸

 • हम 16 भाई-बहिन है हमारे सारे रिश्तेदार विधानसभा में है सब रिश्तेदार मजबूत व समाज में अच्छी प्रतिष्ठा रखने वाले है।

 • मेरा ज्वैलरी व किराणा का व्यापार मेरी विधानसभा में ही है लगभग 2 हजार परिवारों से स्थायी व लगातार जुड़ाव है जो व्यापार से ज्यादा भावना से जुड़े हुए है।

 • एक भाई कैंसर के डॉक्टर है जो RMCTA के महासचिव है तथा जिनका लोगों से सीधा भावनात्मक जुड़ाव है हमारी विधानसभा के प्रायः लोग उनसे जुड़े है क्योंकि वो ईमानदार व सेवाभावी है।

 • हमारा परिवार व्यापार के साथ-साथ अनेक सामाजिक संस्थाओ से जुड़ा हुआ है ।

 • मैं पिछले लम्बे समय से लगातार सामाजिक सेवा में लगा हुआ हूँ ।

 • व्यापारिक व सामाजिक संगठनों से जुड़ाव की वजह से शहर में भी हमारे परिवार की अच्छी प्रतिष्ठा है, हमारे परिवार पर किसी प्रकार की कोई जातिगत छाप नहीं है ।

 • मेरे एक रिश्तेदार का होटल तेजा गार्डन NH-11 बीकानेर से 40 किमी. दूर स्थित है। ये सामाजिक दृष्टि से प्रतिष्ठित व्यक्ति है जो किसानों की हर संभव सहायता करते रहते है तथा एक रिश्तेदार श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में अनाज के बड़े व्यापारी है जो किसानों से सीधे जुड़े हुए है।

 • मेरे जीजाजी श्री सहीराम जी जाट पिछले 25 सालों से भाजपा संगठन में विभिन्न पदों पर सेवाएँ दे रहे है। शहर में ये हर व्यक्ति से अपना जुड़ाव रखते है, मेरे जीजाजी श्री प्रभुराम जी श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय में अध्यक्ष पद पर रह चुके है।

 • मेरे एक रिश्तेदार पूर्व प्रधान दानाराम जी भाम्भू श्रीडूंगरगढ़ के प्रतिष्ठित व्यक्ति है ।

 • मेरे खिलाफ कोई ऐसा मुद्दा नहीं है जो जनता को भ्रमित कर सके। मेरी साफ-सुथरी छवि है एवं मैं हर समाज के व्यक्तियों से जुड़ाव रखता हूं ।

हमारे बारे में